आकाशवाणी भोपाल में कल से ‘‘हिंदी पखवाड़े’’ का शुभारंभ

आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा कल 30 अगस्त, 2019 दोपहर 03ः30 बजे (शुक्रवार) को ''हिंदी पखवाड़ा उद्घाटन समारोह'' का आयोजन किया जा रहा है।
आकाशवाणी भोपाल, विज्ञापन प्रसारण सेवा आकाशवाणी भोपाल, अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय मध्य क्षेत्र -।। कार्यालय, आकाशवाणी भोपाल तथा सिविल निर्माण स्कंध कार्यालय, आकाशवाणी भोपाल के इस संयुक्त आयोजन में, मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी के वरिष्ठ कवि साहित्यकार, समीक्षक, लेखक व साहित्यिक पत्रिका साक्षात्कार के पूर्व संपादक तथा मध्यप्रदेश शासन साहित्य परिषद एवं निराला सृजन पीठ के पूर्व निदेशक डाॅ. देवेन्द्र दीपक मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर ''हिंदी पखवाड़े'' का शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष व केन्द्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव करेंगे। समारोह में वि​शिष्ट अतिथि के रूप में, आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख, श्री विश्वास केलकर तथा विज्ञापन प्रसारण सेवा आकाशवाणी भोपाल से, कार्यालय प्रमुख श्रीमती कविता सिंह के साथ-साथ, सिविल निर्माण स्कंध कार्यालय, आकाशवाणी भोपाल के, कार्यपालक अभियंता (सिविल), श्री मनीष कुमार पटेल भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि, इस ''हिंदी पखवाड़ा'' आयोजन के अन्तर्गत, आगामी कार्य दिवस अर्थात् 03 सितम्बर, 2019 से 13 सितम्बर, 2019 तक विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं, हिंदी कार्यशाला, निरीक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रम, अंताक्षरी व काव्य गोष्ठी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें इन चारों ही कार्यालयों के अधिकारीगण/कार्मिकगण शिरकत कर सकेंगे।
योगदान -राजीव श्रीवास्तव,आकाशवाणी भोपाल

Subscribe to receive free email updates: