आकाशवाणी नागौर केंद्र की 29वां स्थापना दिवस




आकाशवाणी नागौर जिसे हम सब चिरमी चैनल के नाम से जानते हैं, यह केन्द्र आज 4 अक्टूबर को 29वां स्थापना दिवस मनाया। आप विदित हो कि नागौर केंद्र की स्थापना 4 अक्टूबर 1992 को हुई थी । 6 किलो वाट के इस एफएम केंद्र के प्रसारण को रेडियो सोता 103.7 मेगाहर्ट्ज पर सुन सकते हैं । आकाशवाणी नागौर केंद्र का प्रसारण 9 लाख 30 हजार पापुलेशन को कवरेज करता है । आकाशवाणी नागौर केन्द्र के इंजीनियरिंग हेड श्री जी आर बाटन, सहायक अभियंता। तथा प्रोग्राम हेड श्री शिव चरण मीणा, प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव है। 

बहरहाल, आज केंद्र के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर हमारी ओर से तथा प्रसार भारती व्लॉग परिवार के सभी सदस्यों की ओर से आकाशवाणी नागौर परिवार को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं । 

द्वारा अग्रेषित :- श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर
jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :