नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकसेवा प्रसारक प्रसार भारती ने बंगलादेश के साथ देश के मैत्रीपूर्ण संबंधों और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 'आकाशवाणी मैत्री' नाम से विशेष बांग्ला चैनल की शुरूआत की है। सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज लोकसभा में लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बांग्ला चैनल इस साल 23 अगस्त को शुरू किया गया था, जो आकाशवाणी के विदेश सेवा प्रभाग की भाषा सेवाओं में शामिल है। राठौड़ ने बताया कि आकाशवाणी पहले से ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में अपनी सेवाएं दे रहा है। यह दक्षिण भारतीय राज्यों में आकाशवाणी के केन्द्रों के व्यापक नेटवर्क के अतरिक्त है, जो उनकी मातृभाषा, संस्कृति और विरासत के अनुरूप लोगों की सेवा कर रहा है।
Source and Credit :-http://ift.tt/2gMf1G0
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam, PB News Desk, prasarbharati.newsdesk@gmail.com