??????? ???? ?????? :???????? ??????


आकाशवाणी वडोदरा में आज 68वांगणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण कार्यालय परिसर में उपस्थित हुए। कार्यालय अध्यक्ष मीनाक्षी सिंघवी जी के द्वारा ध्वाजारोहण किया गया । उन्होंने अपने भाषण में सभी को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से संविधान के मूल तत्व जैसे की सर्व धर्म समभाव, विश्व बंधुत्व, धर्म निरपेक्षता, समानता, इत्यादि को अपनाने को कहा । साथ ही पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ अपना कार्य करने का अनुरोध किया । उनके संबोधन के पश्चात अल्पाहर एवं मिठाईयों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

योगदान :के.के चौरे,अभियांत्रिकी सहायक ,आकाशवाणी वडोदरा

Subscribe to receive free email updates: