???????? ?? ???? ???????? ?? ?????

बिश्रामपुर। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नगर के शासकीय कन्या उमा विद्यालय के कक्षा नवमीं की छात्राओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण के उद्देश्य से अंबिकापुर आकाशवाणी केंद्र का भ्रमण कराया गया।
आकाशवाणी केंद्रों में छात्राओं को इंजीनियर एमके भगत ने रेडियो प्रसारण व्यवस्था से अवगत कराया। उन्हें वार्ता स्टूडियो, संगीत स्टूडियो, श्रव्य स्टूडियो व प्ले बैक स्टूडियो को दिखाने के साथ ही उसकी उपयोगिता से अवगत कराया गया। साथ ही छात्राओं को आकाशवाणी से संबंधित विभिन्न जानकारियों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। आकाशवाणी केंद्र भ्रमण के दौरान छात्राओं के साथ विद्यालय के रिटेल विषय के व्यवसायिक प्रशिक्षक अमित पाण्डेय सहित टेलीकाम प्रशिक्षिका दीप्ति वर्मा व शिक्षिका सुषमा टोप्पो मौजूद रहे।

स्त्रोत :- http://ift.tt/2hNFIGX
द्वारा अग्रेषित :- श्री. जैनेन्द्र निगम, पी. बी. न्यूज़डेस्क, प्रसारभारती
newsdeskgmail.com

Subscribe to receive free email updates: