१८ जनवरी आकाशवाणी रत्नागिरी का स्थापना दिन.आकाशवाणी रत्नागिरी ने इस साल स्टेशन का वर्धापन दिन दो कार्यकर्मो के द्वारा मनाया। वर्धापन दिन के पूर्व संध्या पर निमंत्रित श्रोताओंके लिया "नाट्यचन्द्रिका "इस नाट्य गीतों पर आधारित संगीत रजनी का कार्यक्रम वि दा सावरकर भवन में आयोजित किया गया। आकाशवाणी पुणे के उप महानिदेशक श्री आशीष भटनागर और रत्नागिरी जिल्हा मुख्य न्यायाधीश श्री शिवकुमार दिघे ने दीप प्रज्वलन करा कर इस कार्यक्रम का उदघाट्न किया।
अपने उदघाट्न भाषण में श्री आशीष भटनागर ने कहा की रेडियो और श्रोताओंके बीच एक अटूट रिश्ता बन गया है,और रेडियो की हमेशा ये कोशिश रहेगी की वो अपने श्रोताओं की रूचि देखकर अपने कार्यक्रम की रूप रेखा बनाएगा। उन्होंने आकाशवाणी रत्नागिरी की तारीफ करते हुए कहा की ये श्रोताओ से खचाखच भरा भवन यही दर्शाता है की इस केंद्र ने लोगों के दिल में जगह बनाई है और इस का श्रेय आकाशवाणी के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का है।
गायक ऋषिकेश बोडस ,गायिका मुग्धा भट-सामंत ,सानिया पाटणकर और अदि वाद्य कलाकारोंने एक से एक नाट्य गीत सादर कर के श्रोताओंको मंत्रमुग्ध किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनानेके लिए केंद्र के सभी कर्मचारी ने अपना योगदान दिया। विशेष योगदान केंद्र प्रमुख श्री आशीष माळवदे ,अभियांत्रकी विभाग के प्रमुख संजय खाड़े , कार्यक्रम अधिकारी श्री जरंडीकर ,श्री विध्वंस इन्होंने दिया
१८ जनवरी को आकाशवाणी रत्नागिरी क्लब ने कर्मचारी और उनके परिवार का विविध मनोरंजन कार्यक्रम और स्नेह भोजन का आयोजन आकाशवाणी परिसर में किया था।
ब्लॉग योगदान :संजय खाड़े ,सहाय्यक अभियंता ,आकाशवाणी रत्नागिरी