Entrepreneurship Development Centre of Madhya Pradesh, under the State Skill Development Mission (MPSSDM), Department of Technical Education and Skill Development, was inaugurated in the gracious presence of Shri Deepak Joshi, Hon’ble Minister of State for Technical Education &Skill Development.Madhya Pradesh is one of the first States to have established a dedicated Entrepreneurship Development Center for youth who have acquired skill training under various skilling initiatives of the State. The centre has been established using a hub and spoke model, with EDC being at the centre and the network of Training and Entrepreneurship Officers (TEOs) providing the last mile support at the Division and District level.
Shri Sanjeev Singh (IAS) , Director, Directorate of Skill Development, Government of Madhya Pradesh, shared that the center has been set up under the Technical Assistance provided by the government of United Kingdom, under their Skills for Jobs Programme. He informed that under the new National Policy on Skill Development and Entrepreneurship, entrepreneurship has emerged as one of the national priorities. The State of MP through this center aims at establishing the infrastructure and capacity to support entrepreneurship development among youth.
Honorable Minister Shri Deepak Joshi highlighted that the State in the last two years has taken up skill development in a Mission mode. He also shared that the State will be training 7.5 lakh youth annually, of which a large proportion will be supported by this centre in entrepreneurship domain. He was of the view that the centre should focus its efforts in prioritizing support to first generation entrepreneurs from the marginalized and economically weaker sections of the society. He also emphasized that this was an important step towards realizing honorable Chief Minister, Shri Shivraj Singh Chauhan’s dream of transforming MP into a State where youth aspires to become a Job Provider rather than a Job Seeker.
The first batch of ED Centre will begin in the month of February 2017.
मध्य प्रदेश युवाओं के कौशल विकास के लिए उद्यमिता विकास केंद्र खोलने वाला पहला राज्य बना
मध्य प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग के तहत संचालित मध्य प्रदेश स्टेट स्किल डेवलपमेंट मिशन (एमपीएसएसडीएम) के उद्यमिता विकास केंद्र (इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर) का उद्घाटन तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री दीपक जोशी के हाथों संपन्न हुआ। इसके साथ ही मध्य प्रदेश युवाओं के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षाण देने के लिए ऐसा केंद्र शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस केंद्र के जरिये युवाओं को उद्यमिता से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। केंद्र में पहले बैच का प्रशिक्षण फरवरी 2017 से शुरू होगा।
इस केंद्र की स्थापना ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल के आधार पर की गई है। इसमें इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर (ईडीसी) केंद्रीय भूमिका में रहेगा, जबकि ट्रेनिंग एंड एंटरप्रेन्योरशिप ऑफिसर (टीईओ) का नेटवर्क उससे जुड़ा रहेगा। इसके जिले व संभाग (डिवीजन) स्तर तक उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य सरकार के कौशल विकास निदेशालय के निदेशक संजीव सिंह (आईएएस) ने कहा कि यह केंद्र यूनाइटेड किंगडम (यूके) सरकार के तकनीकी सहयोग से शुरू किया गया है, जो कि अपने यहां भी इसी प्रकार का ‘स्किल एंड जॉब’ कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने बताया कि उद्यमिता व कौशल विकास की नई राष्ट्रीय नीति के तहत देश में उद्यमिता का विकास करना अब सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में शामिल हो गया है। इसे देखते हुए ही मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने और उनके कौशल विकास के लिए इस केंद्र की शुरुआत की है।
सेंटर का उद्घाटन करते हुए राज्य मंत्री श्री जोशी ने कहा कि पिछले दो वर्ष से राज्य सरकार कौशल विकास के काम को एक मिशन की तरह लेते हुए इस दिशा में काफी तेजी व तत्परता के साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उद्मिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हर साल करीब साढ़े सात लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इसमें इस केन्द्र की एक अहम भूमिका रहेगी। उनका मानना है कि इस नए केंद्र को मुख्य रूप से समाज के कमजोरव आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से नए उद्यमियों को प्रशिक्षण देकर तैयार करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह केंद्र राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर व उद्मिता उन्मुख बनाने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे राज्य के युवाओं को नौकरी तलाशने के बजाय दूसरों को रोजगार प्रदान करने में सक्षम बनाया जा सके। ईडी सेंटर के पहले बैच का प्रशिक्षण फरवरी माह से शुरू हो जाएगा।
केन्द्र की प्रमुख गतिविधियाँ
1. आई.टी.आई. से प्रशिक्षित एवं अध्ययनरत छात्रों/नव उद्यमियों के लिये नियमित परामर्श सत्र।
2. मध्यप्रदेश के जिलों के आई.टी.आई. में अध्ययनरत इच्छुक छात्रों को स्टार्टअप प्रक्रिया से परिचित करवाने के लिये तीन-दिवसीय उद्यमिता उन्मुखीकरण।
3. आई.टी.आई. में अध्ययनरत एवं प्रशिक्षित छात्रों के लिये 60 घण्टे का उद्यम स्थापना संबंधी अंश-कालीन प्रशिक्षण।
4. उद्योग संरक्षण के माध्यम से नव-उद्यमियों को बाजार का व्यवहारिक ज्ञान एवं उद्योग संचालन संबंधित मार्गदर्शन देना।
5. केन्द्र की गतिविधियों को पूरे राज्य में क्रियान्वित करने के लिये आई.टी.आई. के प्रशिक्षण अधिकारियों को प्रशिक्षित करना।