???????? ?????? ?? 90 ???? ???....????? ????..


इस वर्ष जुलाई में मुम्बई आकाशवाणी अपनी स्थापना के 90 वर्ष में प्रवेंश करने जा रही है इस अवसर को यादगार बनाने के लिए आकाशवाणी मुम्बई द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन दिनांक 20 जुलाई 2017 को आकाशवाणी मुम्बई चर्चगेट​ स्थित सभागार में होने जा रहा है । 
घन—घन बरसे नामक इस आयोजन में संगीत, काव्य और हास्य की बारिश होगी । संगीत में जुगलबंदी होगी पंडित नयन घोष के सितार और पंडित रूपक कुलकर्णी की बांसुरी की । इनके साथ संगत करेंगे तबले पर पंडित योगेश समसी ।
काव्यवाचन में सहभागी होंगे सर्वश्री अरूण म्हात्रे, इरफ़ान जाफरी, महेश शाह एवं  सुश्री सुलभा कोरे और अपनी प्रस्तुति से हास्य रस बरसायेंगे श्री विजय कदम एवं सुश्री पद्मश्री कदम ।
यह कार्यक्र्म आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष दिनांक 20 जुलाई को शाम 5 बजे से आकाशवाणी सभागृह, में प्रारंभ होगा । 
Blog Report-Praveen Nagdive. ARU AIR Mumbai

Subscribe to receive free email updates: