दूरदर्शन रांची की टीम ने सिल्ली के इलाके में गांव गिरांव नामक कार्यक्रम के लिए शूटिंग की। कैमरामैन पीके झा, भेंटवार्ताकार आनंद, राकेश चंद्र गुप्ता एवं संदीप पाठक ने करीब पांच घंटे तक की शूटिंग के दौरान बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर, स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाये जा रहे अगरबत्ती व मोमबत्ती उद्योग, वुशु सेंटर एवं रुडसेट संस्थान सिल्ली में दिये जा रहे प्रशिक्षण आदि पर अलग-अलग स्टोरी बनायी। शूटिंग के दौरान कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, रुडसेट के निदेशक उदय कुमार आदि मौजूद थे।
Source & Credit:http://ift.tt/2tbp3pE
Forwarded By:Jainender Nigam,PB Newsdesk & Prasar Bharati Social Media
Email: jainender.nigam.pb@gmail.com