अतिवृष्टि के कारण आकाशवाणी दरभंगा के परिसर और स्टूडियो मेंभीषण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।ऑफिस और कोलोनी में स्थिति नारकीय हो रही है।फ़िलहाल जलस्तर घट नहीं रहा है। अत:प्रसारण ट्रांसमीटर से हो रहा है। स्टूडिओ में पानी प्रवेश करने के कारण बिजली काट दी गई है।स्थानीय प्रशासन से जल निकासी की अपेक्षा की जा रही है ताकि स्थिति शीघ्र से शीघ्र सामान्य हो सके।
इनपुट सचित्र- श्री कुसुमाकर दुबे की फेसबुक पोस्ट
ब्लाग रिपोर्ट:प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।मोबाइल 9839229128,darshgrandpa@gmail.com