Nobel Peace Prize winner Kailash Satyarthi lauds CRISP on skill training Programs

Inline images 1
Delhi
Nobel laureate Kailash Satyarthi  lauded  CRISP and appreciated its skill development training being imparted to the youths to make them employable at SATI Vidisha.  I am sure that  CRISP’s employment linked training programmes  will enable the unskilled youth to attain the necessary skill sets and pave the way for India’s economic growth".
Mr. Mukesh Sharma, CEO, CRISP said “ We are very happy and honoured about getting such great appreciation from the Nobel laureate Kailash Satyarthi . We are really impressed by his visionary outlook and  would support in his 100 million campaign".
Nobel laureate Satyarthi  and Dr Sunil Kumar Gupta, Vice Chancellor, RGPV distributed the certificates to the participants of Faculty Development Programme (FDP) conducted at SATI and greeted the participants for their future endeavors.  He appreciated the efforts made by CRISP in successful execution of this programme.CRISP will surely give an impetus to skill development among unemployed and job seeking youth and empowerment of the deprived sections of society,” he added. 
On this occasion, CRISP and SATI Vidisha also signed a Memorandum of Understanding to cooperate in the area of training, consultancy and research for the benefit of students and faculty. 
Centre for Research and Industrial Staff Performance, (CRISP), Bhopal has been  established in the year 1997 as a Society under the Indo –German Technical  Cooperation agreement. Ministry of MSME, Government of India was the line  ministry for this project whereas the Department of Technical Education & Skill  Development, Government of Madhya Pradesh and German Technical Cooperation  agency (GTZ) were the implementation partners. It is headquartered in Bhopal  with national & international operations dedicated to human resource  development & organizational development.  These activities are targeted at  Government, Industries, Academic Institutions, Developmental Organizations as  well as the Civil Society.

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी  ने की क्रिस्प की प्रशंसा 
  नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने क्रिस्प की गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में क्रिस्प निरन्तर प्रगति करता रहेगा एवं न केवल भारत बल्कि विश्व प्रसिद्ध संस्था बनेगा एवं मध्यप्रदेश का परचम विश्वभर में लहराएगा। 
नोबल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोग समझ गए हैं कि शिक्षा का मतलब होता है वो पहला दरवाजा, जिससे जिंदगी के सारे दरवाजे खुलेंगे। उन्होंने अंग्रेजी के अक्षर ‘ई’ पर बात करते हुए कहा कि एज्युकेशन, एम्प्लायबिलिटी, आंत्रपिन्यॉरशिप, एक्सीलेंस, एथिक्स, इक्वेलिटी हासिल करना ही शिक्षा है। समानता की तरफ जब समाज जाएगा, तभी समाज समृद्ध होगा और सामाजिक तनाव कम होंगे। यही शिक्षा की उपलब्धि होगी। उन्होंने अंग्रेजी के अक्षर ‘डी’ पर बात करते हुए कहा कि पहला ‘डी’ से ड्रीम मतलब सपने देखो। खुद को बनाने और समाज को बनाने के लिए खुली आंखों से बडे सपने देखो। इतिहास की रचना वही करते हैं जो दूसरों के लिए सपने देखते हैं। दूसरी ‘डी’ से मतलब डिस्कवरी, हमें अपने अंदर की ताकत की खोज भी करना चाहिए। तीसरा ‘डी’ से डू, मतलब करो। जो सपने देखेे हैं उसे अमल में भी लाओ। बडे सपने देखकर, अपनी अंदर की ताकत खोजकर काम में लग जाओ, सफलता की मत सोचो। काम करोगे तो सफलता तो मिलेगी ही।
 क्रिस्प के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश शर्मा "नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी से इतनी महान प्रशंसा पाने में बहुत खुश हैं हम वास्तव में उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण से प्रभावित हैं  हम  उनका   100 मिलियन अभियान में  समर्थन करेंगे "
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी  ने  क्रिस्प के  कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना  की  , इसके बाद  फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।  राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डा. सुनील कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
 क्रिस्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकेश शर्मा ने क्रिस्प के क्रियाकलापों की जानकारी दी। सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस (क्रिस्प) भोपाल की स्थापना सन् 1997 में जर्मन टेक्निकल कारपोरेशन एग्रीमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ़ एम एस एम ई, भारत सरकार के तहत हुई थी। इसका हेड क्वार्टर भोपाल में है तथा डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट, मध्य प्रदेश सरकार और जर्मन टेक्निकल कॉर्पोरेशन एजेंसी इसके कार्यान्वयन के भागिदार है।  

 क्रिस्प ने अपने निरंतर प्रयासों से खुद को एजुकेशनऔर प्रोफेशनल ट्रेनिंग के बेहतरीन सेंटर में स्थापित किया हैㅣमानव संसाधनों को बढ़ावा देना और संस्थागत विकास करना ही क्रिस्प का मुख्यउद्देश्य हैㅣयही उद्देश्य एक्टिव एम्प्लॉयमेंट और स्किलफुल एम्प्लॉयमेंट को देश में बढ़ावा देगा साथ ही ऐसा करने से नौकरी देने वाले और नौकरी करने वाले दोनों को लाभ मिलेगाㅣ

Subscribe to receive free email updates: