ज्येष्ठ पत्रकार एवं आकाशवाणी पुणे के निवृत्त सहाय्यक वृत्त संपादक कमलाकर पाठकजी का आज दुःखद निधन हुआ। वे ८५ साल के थे। उन्होंने आकाशवाणी पुणे के वृत्त विभाग में वृत्त निवेदक और सहाय्यक वृत्त संपादक पद पर काम किया। उसके पहले वे दैनिक :"सह्याद्रि" पत्रिका लिए लेखन करते थे। निवृत्ति के बाद उन्होंने पश्चिम महाराष्ट्र में कन्याकुमारी के "स्वामी विवेकानंद " केंद्र के लिए काम किया। उनके पीछे तीन बेटिया ,दामाद और उनका परिवार है।
प्रसार भारती परिवार कमलाकर पाठकजी के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए,उनके परिवार के इस दुःख में सहभागी हैं !
स्त्रोत: नितिन केलकर , सहाय्यक संचालक (वृत्त ) पुणे