ऑल इंडिया रेडियो में पहले फिल्मी गाने नहीं सुनवाए जाते थे। लोग रेडियो सिलोन ही सुनते थे। भारत सरकार के अनुरोध पर महान कवि *पंडित नरेंद्र शर्मा* ने एक नए चैनल की रूपरेखा बनाई, *विविध भारती* 1957 में इसको शुरू किया। आपको ध्यान हो तो विविध भारती के सभी कार्यक्रमों के नाम अति साहित्यिक हैं, छायागीत, हवामहल, रंगतरंग वगैरह वगैरह, सभी नरेंद्र शर्मा के दिए हुए नाम हैं।विविध भारती को शुरू करने के लिए पंडित नरेंद्र शर्मा ने एक गीत लिखा,
भारतीय फिल्म संगीत के भीष्म पितामह अनिल बिस्वास ने इसकी मैलोडियस धुन (राग मेघ मल्हार) बनाई, मन्ना डे ने गाया है।इस गाने से विविध भारती के ब्रॉडकास्ट का उदघाटन हुआ था, आपने नहीं भी सुना होगा पहले तो भी आपको सुन के बहुत अच्छा लगेगा ये कर्णप्रिय गाना
Forwarded By :- Mitul Kansal kansalmitul@gmail.com Source : https://www.facebook.com/AllIndiaRadioJaipur/videos/468313467237831/