31 जनवरी 2020 को आकाशवाणी गोरखपुर के लेखाकार श्री अनिल पाण्डेय जी अपनी 34 साल की लम्बी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। मूलतः उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रहने वाले श्री अनिल पांडेय जी ने 1986 में दूरदर्शन गोरखपुर से अपनी सेवा की शुरुआत की और इसके बाद गोरखपुर से ऐसा जुड़े कि बस इसी जिले के होकर रह गए। हालांकि, इन 34 वर्षो में कभी कभार इधर उधर के कुछ एक केंद्रों पर स्थानांतरित होने के बाबजूद उन्होंने लगभग अपनी पूरी सेवा दूरदर्शन गोरखपुर को ही दी। अभी लगभग 6 महीनों पूर्व ही आप स्थानांतरित होकर आकाशवाणी गोरखपुर आये और यहीं से सेवानिवृत्त हुए। अपनी बेहद मधुर, सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण श्री अनिल पाण्डेय जी गोरखपुर आकाशवाणी और दूरदर्शन के लगभग सभी तरह के स्टॉफ के बीच अतिप्रिय रहे। ऐसे में इस अवसर पर जहाँ दूरदर्शन गोरखपुर ने 30 जनवरी को उनके लिए अलग से अपने यहाँ विदाई समारोह आयोजित की वहीँ आकाशवाणी गोरखपुर ने भी उनकी सरकारी सेवा के सेवानिवृत्त के दिन 31 जनवरी को अपनी ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया। इस विदाई समारोह में केंद्राध्यक्ष श्री राहुल सिंह (निदेशक), श्री आर. के. शुक्ल (सहा0 निदेशक, आकाशवाणी), श्री एस.एस. शुक्ल (सहा0 निदेशक, दूरदर्शन), श्री बी.डी. पाण्डेय (AE), श्री के. एम. लाल (AE), श्री के.के. श्रीवास्तव (DDO/AE), श्री एस. ए. खान, श्री ए. के. सिंह, श्री अनिल पाण्डेय (लेखाकार) एवं इंजीनियरिंग, कार्यक्रम तथा प्रशासनिक अनुभाग के लगभग सभी कर्मचारी तथा अन्य सहयोगी उपस्थित हुए। समारोह में केंद्राध्यक्ष श्री राहुल सिंह, श्री आर.के.शुक्ल, श्री एस.एस. शुक्ला, श्री बी.डी. पाण्डेय, श्री एस.ए. खान, श्री मंशाराम, श्री अंजन भौमिक, श्री अजीत राय आदि वक्ताओं ने जहां श्री अनिल पाण्डेय जी के सेवाकाल के विभिन्न पड़ावों, पहलुओं और महत्वपूर्ण यादों का जिक्र किया वहीं साथ ही उनके सफल, सुखी तथा स्वस्थ्य दीर्घकालिक सेवानिवृत्त जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी। अंत मे, श्री अनिल पाण्डेय जी ने अपने सम्बोधन में सभी कर्मचारियों को इस अपनेपन और सम्मान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विदाई समारोह का संचालन श्री मनीष तिवारी (Trex) ने किया। प्रस्तुत है इस अवसर की कुछ यादगार तस्वीरें...
प्रसार भारती परिवार निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है ।
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है।