विज्ञापन प्रसारण सेवा, आकाशवाणी भोपाल मे सहायक निदेशक (कार्यक्रम) श्रीमती कविता सिंह 29 फरवरी 2020 को आकाशवाणी में अपना शानदार सेवाकाल पूर्ण करने के बाद सेवा निवृत्त हो रही हैं। वे अपने सम्पूर्ण सेवा अवधि के दौरान मध्यप्रदेश एवम् छत्तीसगढ़ के विभिन्न आकाशवाणी केन्द्रों पर पदस्थ रहीं।
श्रीमती कविता सिंह ने 22 सितम्बर 1986 को आकाशवाणी के अम्बिकापुर केन्द्र पर प्रसारण निष्पादक के पद पर ज्वाइन किया था। वर्ष 1991 मे वे संघ लोक सेवा से कार्यक्रम अधिशासी के रुप मे चयनित हुईं तथा 06 जुन 1991 को आकाशवाणी छिन्दवाड़ा मे इस पद पर अपनी पहली पदस्थापना से लेकर यहाँ लगभग 09 वर्षों तक कार्य किया। इसके बाद, कविता सिंह ने कार्यक्रम अधिशासी के रुप में आकाशवाणी जबलपुर, रायगढ़ तथा बिलासपुर मे क्रमशः तीन, आठ और छः वर्षों तक अपनी सेवायें दीं। जून 2017 में आकाशवाणी बिलासपूर मे पदस्थापना के दौरान ही उनकी सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर पदोन्नति हुई। तत्पश्चात, नवम्बर 2017 में उनका स्थानान्तरण विज्ञापन प्रसारण सेवा, आकाशवाणी भोपाल मे हुआ। 01 दिसम्बर 2017 से अभी तक वे इस केन्द्र पर कार्यालय प्रमुख तथा कार्यक्रम प्रमुख के रुप में अपनी सेवायें दे रही थीं।
श्रीमती कविता सिंह उस पीढ़ी की अधिकारी थीं जिन्होने आकाशवाणी के कार्यक्रमों की गुणवत्ता तथा उत्कृष्ट कार्यक्रमों के प्रसारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। वे एक कुशल प्रशासक होने के साथ ही बेहतरीन प्रोग्रामर थीं। उनके नेतृत्व में विज्ञापन प्रसारण सेवा भोपाल ने राजस्व अर्जन के लिए बेहतरीन कार्य किया। आकाशवाणी भोपाल तथा विज्ञापन प्रसारण सेवा भोपाल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा श्रीमती कविता सिंह के सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य एवम् भावी जीवन के लिए शुभकामनायें व्यक्त की गईं।
स्त्रोतः सी.बी.एस., आकाशवाणी भोपाल