हिंदी एवं बंगला के जाने माने नाट्यकर्मी शम्भूतोष तरफदार (शम्भू तरफदार) नहीं रहे । दिनांक 19 फरवरी 2020 को रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर लम्बी बीमारी के बाद उनका स्वर्गवास हो गया । आदरणीय शंभू दा ने लंबे समय तक रंगमंच पर विभिन्न किरदारों को जिया। एक सरल व्यक्तित्व किंतु गंभीर कलाकार। जितनी उनकी कला लोगों को आकर्षित करती उतना ही उनका व्यक्तित्व लोगों को प्रभावित किए बिना नहीं रहता। शंभू दा ने रूपांतर संस्था के मंच से प्रोफ़ेसर मैडम गिरीश रस्तोगी के निर्देशन में अनेकों उल्लेखनीय नाटकों में महत्वपूर्ण किरदार निभाए जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण चरित्रों को उन्होंने यादगार बना दिया जैसे ध्रुवस्वामिनी का राम गुप्त। राग दरबारी, बाणभट्ट की आत्मकथा, नहुष आदि अनेकानेक नाटकों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई शंभू दा ने। गोरखपुर दूरदर्शन से प्रसारित होने वाले धारावाहिक कर्नल हैप्पी के चरित्र को भी आपने जीवंत किया, जो आज भी लोगों के मानस में भली प्रकार अंकित है।
प्रसार भारती परिवार अपने वरिष्ठ कलाकार को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
स्रोत :-श्री.रवीन्द्र रंगधार की फेसबुक पोस्ट ।
द्वारा योगदान : श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ,darshgrandpa@gmail.com।