श्री जोशी ने बताया कि यहां बहुत सी बुज़ुर्ग महिलाएं और पुरुष एक सुव्यवस्थित मकान में अलग अलग कमरों में रहते हैं। यहां रहने के लिए inmates को प्रत्येक माह 8000 रुपए देने होते हैं। लखनऊ में बहुत से ओल्ड एज होम हैं जहां inmates को मुफ़्त रहने की सुविधा है। इस में एक कैंट में स्थित है जो Cantonment board द्वारा संचालित है।इसी तरह सरोजिनी नगर में समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एक ओल्ड एज होम है।इन दोनों में रहने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता।एक ओल्ड एज होम गायत्री परिवार द्वारा संचालित है जो कल्याणपुर इलाक़े में स्थित है और कुछ वर्ष पूर्व जहां शुल्क 5000 रुपए प्रति निवासी था।
श्री जोशी द्वारा वरिष्ठ और उपेक्षित नागरिकों के लिए बनाए जा रहे ऐसे इनोवेटिव कार्यक्रम की श्रोताओं द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है।