आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली के विशेषज्ञ दलों द्वारा आकाशवाणी, रायपुर के सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित मुकुंद भाले, खैरागढ़ को टॉप ग्रेड प्रदान किया गया है ।
आकाशवाणी महानिदेशालय से प्राप्त टॉप ग्रेड का प्रमाण पत्र आज दिनांक 18 फरवरी, 2020 को सहायक निदेशक (कार्यक्रम)/कार्यक्रम प्रमुख श्री लखन लाल भौर्य द्वारा पंडित मुकुंद भाले जी को प्रदान किया गया । इस अवसर पर केन्द्र के कार्यक्रम अधिशासी (संगीत) श्री समीर शुक्ल, विभागीय कलाकार ए ग्रेड तबला श्री कुमार एस. पंडित के अतिरिक्त खैरागढ़ से आए डॉ. हिमांशु विश्वरूप, वायलिन वादक मौजूद रहे । यह आकाशवाणी रायपुर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि इस केन्द्र के कलाकार को टॉप ग्रेड प्रदान किया गया । पंडित मुकुंद भाले, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़, परकशन विभाग से अध्यक्ष प्रोफेसर के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद, सम्प्रति खैरागढ़ में ही रहकर नवोदित तबला वादकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं ।
आकाशवाणी रायपुर परिवार की ओर से उन्हें अशेष बधाईयां और शुभकामनाएं ।
Source : संजय कुमार शर्मा, आशुलिपिक