First look and music launch of Vikram Choudhari Productions maiden film "KAUN MERA KAUN TERA" was done by hands of filmstar Govinda on 14th September 2017


First look and music launch of Vikram Choudhari Productions maiden film "KAUN MERA KAUN TERA" was done by hands of filmstar Govinda on 14th September 2017 at a grand function held in Hotel Novatel in Juhu, where stand up comedian Sunil Pal and the entire production team along with actors were present.
Film is produced by Vikram Choudhari, co-produced by Rainbow Cinevision Pvt Ltd, written & directed by R P Singh, music and lyrics by Shamsher Mehndi (brother of Diler Mehndi, cinematography by Mukesh P Sharma, art by Sandeep Bera, action by Tinu Verma and choreography by Lollypop. Film introduces Akash Gaharwar (cousin of Govinda) as main lead in double role, along with Mushtaq Khan also in double role, Priya Mishra, Gargi Patel, Ehsaan Khan and Maya Yadav.
Film is being released soon allover by Israr Ahmed of Screenshot Media & Entertainment Group.

फिल्मस्टार गोविंदा ने फिल्म "कौन मेरा कौन तेरा" का संगीत रिलीज़ किया।
अभिनेता गोविंदा ने १४ सितम्बर २०१७ को जुहू के होटल नोवाटेल में विक्रम चौधरी प्रोडक्शंस की प्रथम फिल्म "कौन मेरा कौन तेरा" का फर्स्ट लुक और संगीत रिलीज़ किया। इस अवसर पर कॉमेडियन सुनील पाल और फिल्म से जुड़े लगभग सभी तकनिकी और कलाकार मौजूद थे।
फिल्म के निर्माता विक्रम चौधरी हैं, सह निर्माता रेनबो सिनेविजन प्राइवेट लिमिटेड, लेखक निर्देशक आर पी सिंह, संगीत और गीत शमशेर मेहँदी (दलेर मेहँदी के भाई), कैमरा मुकेश पी शर्मा, कला संदीप बेरा, एक्शन टीनू वर्मा और नृत्य लॉलीपॉप। फिल्म से गोविंदा के ममेरे भाई आकाश गेहरवार इंट्रोडूस हो रहे हैं, फिल्म में वह दोहरी भूमिका में हैं, उनके साथ मुश्ताक़ खान भी दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे, साथ में प्रिया मिश्रा, गार्गी पटेल, एहसान खान और माया यादव हैं।
फिल्म जल्द ही पुरे भारत में स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के इसरार अहमद द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।

Subscribe to receive free email updates: