अब रेडियो सुनकर ही करें उत्तराखंड घूमने की प्लानिंग, जानिए वजह


देहरादून के ट्रैफिक के हाल के पड़ोसी राज्यों में प्रसारण के लिए उत्तराखंड पुलिस ने 
एफएम रेडियो चैनलों के अधिकारियों से बात कर ली है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती 
ने बताया कि चारधाम यात्रियों और पर्यटकों को इससे उत्तराखंड में अपने रूट 
प्लान तय करने का मौका यहां पहुंचने से हले ही मिल जाएगा। इसके लिए दिल्ली, 
हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रेडियो चैनलों पर दून के 
ट्रैफिक का हाल प्रसारित किए जाने का फैसला लिया गया।

गरमी शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो 
गया है और चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई है। ऐसे में यहां देश के अलावा विदेश तक 
से लोगों का आना शुरू होने लगा है। इसमें ज्यादातर दिल्ली, गाजियाबाद या पश्चिमी 
उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले पर्यटक शहर के बीच से होकर मसूरी, धनोल्टी, 
गंगोत्री समेत तमाम हिल स्टेशनों की यात्रा करते हैं। इससे पीक ऑवर में दून की 
सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि लोगों को दून या फिर यहां से आगे जाने के 
वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी नहीं होती। इस वजह से वह शहर के भीड़-भाड़ 
वाले इलाके गुजरते हैं और जाम में फंसने पर अपनी यात्रा का मजा किरकिरा कर 
बैठते हैं। एसएसपी ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाले पर्यटकों 
को घर से निकलते ही दून के ट्रैफिक का हाल मिलने के साथ उन्हें यह बता दिया 
जाएगा कि किसी हिल स्टेशन पर जाने के लिए कौन सा मार्ग उचित रहेगा। यह प्रयास
इसलिए काफी महत्वपूर्ण है कि अधिकांश लोग वाहन में एफएम रेडियो चैनल सुनते 
रहते हैं। ऐसे में यदि उन्हें यह बता दिया जाए कि उनकी यात्रा के लिए कौन सा 
मार्ग बेहतर होगा तो किसी विशेष इलाके में ट्रैफिक प्रेशर एकदम से नहीं बढ़ेगा।

यातायात नियमों के पालन का भी संदेश 
रेडियो चैनल पर एसएसपी यातायात नियमों के अनुपालन का भी संदेश लोगों को देंगी। इसके लिए सोमवार को उनकी आवाज में रिकार्डिंग भी की गई। ट्रैफिक के बारे में रेडियो चैनल से समय-समय पर इत्तला किए जाने की व्यवस्था अलग से बनाई जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम रेडियो चैनलों की मदद करेगा।


स्रोत और श्रेय :- http://bit.ly/306anGJ
द्वारा अग्रेषित :- श्री. श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुव 

jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: