???????? ????? ?????? ??????? ?? 21 ??? ????????



आकाशवाणी पौड़ी गढ़वाल केंद्र दिनांक 25.11.2017 को अपनी स्थापना के 21 वीं वर्षगांठ है मनाया | विदित हो कि आकाशवाणी पौड़ी केंद्र की स्थापना 25 नवंबर 1996 को हुई थी |

1 किलोवाट के इस मीडियम वेव आकाशवाणी केंद्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 186 मीटर अर्थात 1602 किलो हर्ट्ज पर सुन सकते हैं |

आकाशवाणी पौड़ी गढ़वाल केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख है श्री विभूति भूषण भट्ट जी तथा इंजीनियरिंग हैड के पद पर श्री गणेश बिष्ट जी कार्यरत है |

कार्यक्रम अधिशासी के पद पर श्री लखन स्वरूप जी कार्यरत है | सीनियर अकाउंटेंट के पद पर श्री आर एल चौहान जी कार्यरत है | ट्रांसमिशन एग्जिक्यूटिव के पद पर श्री अशोक कुमार चंदोलिया जी व अशोक कुमार जी कार्यरत है |

केंद्र की 21 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रसार भारती परिवार की ओर से आकाशवाणी पौड़ी गढ़वाल परिवार को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं...! 

Subscribe to receive free email updates: