???? ??????? ??????,???????? ???????? ?????? 31.10.2017 ?? ????-????? ?? ?? ??


आकाशवाणी देहरादून में प्रवर श्रेणी लिपिक पद पर कार्यरत श्री टीकाराम डंगवाल दिनांक 31.10.2017 को सेवा-निवृत हो गए है। इनका जन्म दिनांक 25.10.1957 को ग्राम – तयाडी पट्टी चंद्रबदनी पो. ललूडी खाल, जिला टिहरी गढवाल में हुआ था। सरकारी सेवा में आने के पश्चात इन्होंने आकाशवाणी, चंडीगढ, आकाशवाणी, नजीबाबाद, आकाशवाणी, अल्मोडा, आकाशवाणी, पौडी, दूरदर्शन देहरादून मे अपनी सेवाय़े प्रदान की है। श्री. डंगवाल बहुत ही मृदुभाषी मेहनती, ईमानदार व कुशल कर्मचारी है। 

समस्त प्रसार भारती परिवार इनके सेवा निवृत्ति काल में सुखी व स्वथ्य रहने की कामना करता है।

सोर्स : विभूति भूषण भट्ट ,सहायक निदेशक (कार्यक्रम ),कार्यालयाध्यक्ष

Subscribe to receive free email updates: