‘Ittefaq’ starring Sonakshi Sinha and - सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की “इत्तेफ़ाक़” फिल्म ने एक ही दिन में दुनियाभर में रिलीज़ होकर सेट किया नया ट्रेंड

It’s rare when we get to see some real suspense thrillers in Bollywood. And whensoever it happens, social media ends up revealing the suspense, leaving us ablaze. But today’s filmmakers believe in thinking a step ahead to avoid such disappointments.
Trailer of Ittefaq, a movie starring Sonakshi Sinha and Sidharth Malhotra, turned the audience highly inquisitive about the story and the climax. In order to sustain the curiosity, the filmmakers took a decision regarding the release of the movie.
Ittefaq, which was to be released on Thursday in UAE, was not screened in any of the cinema halls. What’s notable is that, in UAE, every Bollywood movie is released a day prior to its worldwide release, but Ittefaq didn’t. Rather the screening was scheduled for Friday, as it happens everywhere.
Was the decision taken out of the concern regarding the leakage of the movie’s climax on social media platforms? Perhaps!
The speculation seems valid owing to the “No spoiler campaign” that created a buzz in the meanwhile. Well known names of the film industry shared their opinions about the leaking and sharing of the spoilers. While on one hand, Sonakshi along with father took to Instagram to say ‘Khamosh to all the spoilers coming your way’, Shah Rukh on the other posted, “When you give out a spoiler, you become one!” Anushka Sharma, Karan Johar, and Sidharth Malhotra were few other names who joined hands to support the campaign and urged the people to go and watch the movie instead of scrolling through the spoilers.
Speaking of the well-thought step taken by the makers of Ittefaq, Subin John renowned technologist says, “Keeping in mind how big the Indian market is, it was a great decision to release the movie on Friday all across. This could prove to be a new trend, especially for the suspense thrillers. Now, it is to be seen if the upcoming movies would trace the same path and release the movie on Friday in every part of the world so that nobody could destroy the suspense on which a movie relies.”    

ऐसा बहुत कम होता है कि हमे बॉलीवुड में सस्पेंस थ्रिलर देखने को मिले । अगर आ भी जाए तो सोशल मीडिया पर लोग सस्पेंस की पोल खोल देते हैं । लेकिन आजकल के फ़िल्ममेकर्स इस तरह की निराशाओं से बचने के लिए एक कदम आगे चलने लगे हैं। सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, के साथ इत्तेफ़ाक़ फ़िल्म के ट्रेलर ने लोगों के मन में सस्पेंस बना दिया। इस जिज्ञासा और सस्पेंस को बनाये रखने के लिए फिल्ममेकर्स ने फ़िल्म के रिलीज़ को लेकर एक फैसला लिया।
इत्तेफ़ाक़ फ़िल्म को यूएई वृहस्पतिवार को रिलीज होने था जो वहां किसी भी हॉल में रिलीज़ नही हुई। ध्यान देने वाली बात ये है कि यूएई में बॉलीवुड की कोई भी फ़िल्म अपने वर्ल्डवाइड रिलीज़ से एक दिन पहले रिलीज़ होती है लेकिन इत्तेफ़ाक़ के साथ ऐसा नही हुआ और फ़िल्म की स्क्रीनिंग शुक्रवार को रखी गयी जैसा ही हर जगह होता है।
तो क्या ऐसा फ़िल्म के सस्पेंस को बनाये रखने के लिए किया गया? शायद हाँ। ऐसा इसीलिए भी लगता है क्योंकि हाल ही में “नो स्पॉइलर कैंपेन” भी चलाया गया था जहां जाने-माने फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्म के लीक होने की स्टोरी शेयर की थी।
जहां एक ओर सोनाक्षी ने अपने पिता के साथ इंस्टाग्राम पर सभी स्पोइलर्स को कहा “ खामोश” तो वहीं शाहरुख खान ने पोस्ट किया “ जब भी आप एक स्पॉइलर बताते हैं तो आप खुद स्पॉइलर बन जाते हैं“। अनुष्का शर्मा, कारण जोहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी ऐसे लोगों में से थे जिन्होंने इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
इत्तेफ़ाक़ के निर्माता द्वारा इस प्लान के बारे में बताते हुए सुबिन जॉन, जाने माने टेक्नोलॉजिस्ट बताते हैं “इस बात को ध्यान में रखते हुए की भारत का बाजार कितना बड़ा है, सब जगह शुक्रवार को फ़िल्म रिलीज़ करना एक सही फैसला रहा। ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के लिए एक नया ट्रेंड भी साबित हो सकता है। अब देखना ये है कि आगे आने वाली फिल्में भी ऐसा करेंगी या नही ताकि फ़िल्म के सस्पेंस को बनाए रखा जा सके।“

Subscribe to receive free email updates: