आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित


नई प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आकाशवाणी महानिदेशालय, नई दिल्ली द्वारा संगीत प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसमें बालक और बालिका वर्ग में 16 से 24 वर्ष तक के कलाकार भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में हिंदुस्तानी और कर्नाटक संगीत शैली के शास्त्रीय संगीत (गायन व वादन), सुगम संगीत (गीत, भाजन अाैर ग़ज़ल), उपशास्त्रीय संगीत (ठुमरी, दादरा और टप्पा) और वृंदगान व लोकसंगीत विधाओं को शामिल किया गया है। शास्त्रीय वाद्य संगीत में सितार, गिटार, सरोद, बांसुरी, वायलिन सहित कई वाद्य शामिल हैं। इसके अलावा पाश्चात्य संगीत में गायन, वादन और बैंड विधा में भी प्रतियोगी शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र आकाशवाणी, मालवा हाउस, रेसीडेंसी एरिया से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा akashvani.in/competition या allindiaradio.gov.in पर भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 जून है।

स्रोत और श्रेय :- http://bit.ly/2VmfO0A
द्वारा अग्रेषित :- श्री. श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुव jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: