लोकसभा चुनाव 2019 के चार चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इन चार चरणों में यूपी की 39 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब यह लड़ाई पूर्वी यूपी तक पहुंच गई है, जहां की सीटों पर आखिरी तीन चरणों में वोटिंग होनी है. कांग्रेस में पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी पर है और आजतक से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने पूर्वी यूपी से जुड़े सियासी समीकरणों पर बात की. साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों पर चोट करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश में अकेले नेता हैं, जो मोदी को टक्कर दे रहे हैं.
पढ़ें, प्रियंका गांधी के साथ इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के इंटरव्यू की पूरी बातें...
सवाल: क्या स्मृति ईरानी के रूप में इस चुनाव में कड़ा मुकाबला है?
प्रियंका गांधी: बिल्कुल नहीं, किसी भी हालत में नहीं,
सवाल: बीजेपी ने कहा ये चुनाव राष्ट्रवाद का है, मोदी लहर है?
प्रियंका गांधी: जो सरकार जनता की आवाज सुनना नहीं चाहती, जो जनता की आवाज दबाना चाहती है वो राष्ट्रवादी सरकार नहीं है.
सवाल: अब बीजेपी ने राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाया है?
प्रियंका गांधी: ये मजाक है, सबको मालूम है.
सवाल: इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
प्रियंका गांधी: इस चुनाव में सबसे बड़े मुद्दा बेरोजगारी, किसान की परेशानियां. किसान प्रताड़ित है, पांच सालों से किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया.
सवाल: ये कहा जा रहा है कि NYAY का मुद्दा लोगों तक नहीं पहुंचा है?
प्रियंका गांधी: सरकार बिल्कुल ठीक रही है. उनके पांच साल के कार्यकाल में लोगों को न्याय नहीं मिला है. लोगों को सिर्फ ऐसी सरकार मिली है जो नकारात्मकता और बेदर्दी से आगे बढ़ती है. इन्होंने लोगों को न्याय नहीं दिया.
सवाल: बीजेपी को फिर इतना बड़ा बहुमत कैसे मिला?
प्रियंका गांधी: लोगों को आशा थी इसलिए बहुमत मिला, लेकिन अब यह आशा टूट गई है. उनका जनता से नाता टूट गया है. ऐसी नीतियां बनाते हैं जिससे लगता है कि वो जनता की मुसीबतों के बारे में जानते ही नहीं हैं. अगर आप किसान को पांच सालों तक प्रताड़ित करेंगे, उपज का दाम नहीं देंगे, उसे बीज नहीं मिलेगा, खाद नहीं मिलेगा और चुनाव के दो महीने पहले एक योजना निकालकर 2 हजार रुपये खाते में डाल देंगे. एक दिन में दो रुपये देना किसानों पर एहसान नहीं है. इसका मतलब है कि या तो आप समझ नहीं रहे हैं किसान को आपने कितना परेशान किया है. आपकी नीतियां हवा में उड़ रही हैं. जबकि जनता मर रही है, परेशान है, पूरी तरह से प्रताड़ित है. आपके पांव जमीन पर रहे नहीं. आप(नरेंद्र मोदी) गए अमेरिका, जापान. जापान में ढोल बजाया आपने, पाकिस्तान में बिरयानी खाई, आप उड़ गए ना हवा में.
सवाल: आप वाराणसी से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं?
प्रियंका गांधी: लड़ तो रही हूं चुनाव, तमाम जगह जा रही हूं. प्रचार कर रही हूं. सब नेताओं से सलाह ही. खासतौर से यूपी के नेताओं से सलाह ली और उन्होंने कहा कि आप चुनाव लड़ेंगी तो वहां सीमित हो जाएंगी. हम चाहते हैं कि आप प्रचार करें, चुनाव का संचालन करें.
सवाल: हारने के डर की वजह से वाराणसी से चुनाव लड़ीं?
प्रियंका गांधी: जिस दिन प्रियंका गांधी वाड्रा को हारने का डर हो जाएगा ना, उस दिन वो घर पर अपने आपको बंद करके रखेगी.
सवाल: पूर्वी यूपी में सपा-बसपा मजबूत है, आप उनका वोट काट रही हैं?
प्रियंका गांधी: तीन सीटें दिखा दीजिए, जहां मेरा उम्मीदवार गठबंधन के वोट काट रहा हो.
सवाल: उन्नाव, बाराबंकी, कानपुर कई सीटे हैं, जहां कांग्रेस वोट काट रही है?
प्रियंका गांधी: वहां मेरे उम्मीवदार मजबूत हैं, वो जीतेंगे. एक ऐसा उम्मीदवार दिखा दीजिए जो बीजेपी का वोट नहीं काट रहा हो. मैंने यूपी के नेताओं के साथ मिलकर ऐसे उम्मीदवार दिए हैं, जिससे बीजेपी का वोट कटेगा. या मेरा उम्मीदवार जीतेगा, या बीजेपी का बीजेपी का वोट काटेगा.
सवाल: चुनाव नतीजे क्या होंगे, नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं?
प्रियंका गांधी: मैं दावा करती हूं कि कांग्रेस का एक ऐसा उम्मीदवार दिखाओ जो बीजेपी की मदद कर रहा हो.
सवाल: सहारनपुर में आपने मुस्लिम कैंडिडेट रखा?
प्रियंका गांधी: इमरान जीतेगा सहारनपुर से.
सवाल: कितनी सीटें आएंगी कांग्रेस की?
प्रियंका गांधी: ये तो आपका काम है. मेरा नहीं है.