आकाशवाणी को लगभग 36वर्ष की दीर्घकालिक सेवाएं देनेवाले से.नि. कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी को 'स्टोरी मिरर' ने पुरस्कृत किया।
श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठीजीने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा....
मित्रों, रिटायरमेंट के बाद रचनात्मक सक्रियता बढ़ाने में कुछ लोगों ने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया है जिनमें प्रमुख राइटर्स कान्क्लेव , 'कादम्बिनी' पत्रिका,प्रसार भारती ब्लाग और 'स्टोरी मिरर' नामक बहुभाषी वेब मंच हैं।'स्टोरी मिरर'ने चैलेंज देकर मुझे नौजवान लेखकों की उस रोचक और रोमांचक दौड़ में शामिल ही नहीं किया बल्कि प्रोत्साहित और पुरस्कृत भी किया जिसमें नान स्टाप तीस कहानियां प्रतिदिन लिखनी थीं। जिसके लिए उनका आभार व्यक्त न करना अशिष्टता होगी।
आप लोगों का हमेशा से आभारी रहा जो आप हमेशा मेरे लेखन को सराहा करते हैं।
जल्दी ही उन तीस कहानियों का संग्रह 'कब आएगी नई सुबह' भी आपके सम्मुख होगा।
स्त्रोत :-श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठीजीका फेसबुक वॉल।