दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र झांसी के लेखाकार आदरणीय श्री डी एस गुप्ता एवं दूरदर्शन केंद्र बांदा के सहायक आदरणीय श्री बाबूलाल सेवानिवृत्त







दूरदर्शन के लेखाकार एवं सहायक की हुई सेवानिवृत्ति पर विदाई*।

स्थानीय इंदिरा नगर में स्थित दूरदर्शन एवं आकाशवाणी केंद्र बांदा में आज दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र झांसी के लेखाकार आदरणीय श्री डी एस गुप्ता एवं दूरदर्शन केंद्र बांदा के सहायक आदरणीय श्री बाबूलाल सेवानिवृत्त हो गए इस अवसर पर दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के सभी कर्मचारियों ने मिलकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र झांसी के निदेशक अभियांत्रिकी आदरणीय श्री बी वी पटेल जी के निर्देशानुसार दूरदर्शन केंद्र बांदा पर एक सेवानिवृत्त विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें आकाशवाणी केंद्र बांदा के सहायक अभियंता आदरणीय श्री आर के गुप्ता सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता आदरणीय श्री आर के वर्मा आहरण एवं वितरण अधिकारी दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र झांसी ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए दूरदर्शन केंद्र बांदा के सहायक अभियंता आदरणीय श्री अजय शंकर त्रिपाठी जी ने सर्वप्रथम श्री डी एस गुप्ता लेखाकार एवं श्री बाबूलाल सहायक के साथ बिताए हुए समय को याद किया और उनके सरल व सौम्य स्वभाव की चर्चा की। इसके पश्चात आज के इस कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय श्री आर के वर्मा जी द्वारा आदरणीय श्री डी एस गुप्ता जी लेखाकार व आदरणीय श्री बाबूलाल जी सहायक को शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। आदरणीय श्री आर के गुप्ता जी सहायक अभियंता आकाशवाणी और आदरणीय श्री अजय शंकर त्रिपाठी जी सहायक अभियंता बांदा द्वारा दोनों का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सजल कुमार रेंडर ने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वह भी अपने अपने विचार व अनुभव को साझा करें। जिस पर सभी कर्मचारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र झांसी के निदेशक अभियांत्रिकी आदरणीय श्री बी वी पटेल जी द्वारा भेजे गए प्रतीक चिन्ह को भी सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने मिलकर उन्हें भेंट किया। आदरणीय श्री डी एस गुप्ता लेखाकार दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र झांसी ने बताया कि मेरा ज्यादातर समय आकाशवाणी केंद्रों में ही बीता है और मैंने वही कार्य किया है लेकिन पिछला जो समय मेरा यहां दूरदर्शन के कर्मचारियों के साथ काम करते हुए बीता उसमें मुझे कई अनुभव मिले और जो प्यार मुझे दूरदर्शन से मिला वह वाकई में मेरे साथ एक सुनहरी याद के रूप में हमेशा रहेगा। दूरदर्शन केंद्र बांदा के सहायक आदरणीय श्री बाबूलाल जी ने अपने अनुभव को साझा किया कहा कि इस केंद्र पर मेरी नियुक्ति हुई और यही मेरी सेवानिवृत्ति भी हुई इस दौरान बहुत से कर्मचारी आए और स्थानांतरण हो करके चले गए सबकी अपनी अपनी कार्यशैली थी लेकिन मेरा सहयोग सभी ने बराबर किया और हर दुख सुख में मेरा साथ दिया। इस अवसर पर दूरदर्शन केंद्र राठ से आए आदरणीय श्री विजय कुमार वर्मा,दूरदर्शन केंद्र कर्वी से आए आदरणीय श्री प्रशांत चौरसिया व श्री राम किशुन राही, दूरदर्शन केंद्र उरई से आए आदरणीय श्री दुर्गेश कुमार गुप्ता जी दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र झांसी से आए आदरणीय श्री एस पी व्यास और आदरणीय श्री राधे मोहन व्यास जी ने भी अपने संबोधन बताया कि हमने साथ में कार्य तो नहीं किया परंतु जैसा कि सभी लोगों से चर्चा में सुनते थे आपके सरल और सहज स्वभाव का आकर्षण ही हमें यहां लाया है और आज यहां उनसे मिलने आए। इस अवसर पर श्री डीके कुरील, श्री रामराज कैथल, श्री बिनीत कुमार गुप्ता, श्री विनय कुमार अहिरवार, श्री जे एस भदौरिया,श्री एन के पाठक, श्री तरुण यादव, श्री मौजीलाल, श्री प्रमोद गुप्ता, श्री अनिल गुप्ता, रामजी रामखेलावन सहित सभी कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दी। अंत में दूरदर्शन केंद्र बांदा के सहायक अभियंता आदरणीय श्री अजय शंकर त्रिपाठी जी ने सभी का आभार जताया एवं सेवानिवृत्त विदाई पार्टी का अवसर देने के लिए निदेशक अभियांत्रिकी को धन्यवाद दिया।

प्रसार भारती परिवार श्री बीएस पुजारी जी को निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है । 

अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है। 

Subscribe to receive free email updates: