आकाशवाणी दिल्ली केन्द्र से एक नया कार्यक्रम 'संदेश टू सोल्जर्स' का प्रसारण 15 जनवरी को हुआ | यह कार्यक्रम अपने देश के सैनिकों के लिए समर्पित रहा है | बहुत ही अच्छा व रोचक कार्यक्रम था | जिससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत व सदैव बरकरार रहेगी और अपने देश के सैनिकों के प्रति सम्मान की भी उसके मन में रहेगी | लोगों को भी चाहिए कि वह अपने देश के सैनिकों को जहां भी देखें उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए |
सैनिकों के सम्मान के लिए यदि आप में से भी कोई इवेंट का आयोजन किया है और वह लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया है तो आप इसकी एक सूचना संदेश टू सोल्जर कार्यक्रम के ईमेल में भेज सकते हैं | अगर प्रोडक्शन टीम को वह इवेंट प्रसारण के योग्य लगा तो उसे उक्त कार्यक्रम में शामिल जरूर करेगी | ऐसी जानकारी कार्यक्रम के प्रोड्यूसर श्री मनोहर सिंह रावत जी ने दिया | इसका प्रसारण सभी आकाशवाणी केंद्रों के साथ एफएम रैनबो ने भी किया | रेडियो श्रोता sms के माध्यम से भी अपना संदेश भेज दे सकते हैं |
स्रोत :- श्री. झावेन्द्र कुमार ध्रुव जी और श्री. मनोहर सिंह रावत जी के फेसबुक अकाउंट से