??????? ????? : ?????? ???? (????? ??????? , ???????? ??????? )


समझदारी 

हम गाते रहे , वो हसते  रहे 
हम लिखते रहे , वो काटते रहे 
हम समझाते रहे , वो बहकाते रहे 
वह थक गए , काटते बहकाते 
हम नहीं थके , लिखते समझाते 
एक दिन वह , समझ गए 
लिखने लगे , हमारा नाम 
आसमान पर , हसते हुए 
समझाने लगे , लोगों को आम 
ढोल बजाकर , नाचते हुए। 

रचनाकार : प्रकाश आमले 
सहायक अभियंता  
आकाशवाणी अमरावती
ईमेल :prakash.amale1@gmail.com
----------------------------------------------------
नोट :इच्छुक व्यक्ति अपनी रचनाओं को krantiblog@gmail.com पर भेज सकते हैं। साथ में अपनी तस्वीर ,नाम ,स्टेशन का नाम ,पदनाम ,मोबाइल नंबर भी भेजें।

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :