An initiative by Akashvani : 19 ???????? ????????? ?? ?????? ????? ???? ????? '??? ??????'



राजस्थन का परिवहन विभाग प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शनिवार (30 दिसंबर) से आकाशवाणी पर 'शुभयात्रा' कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है.

सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन आदत के रूप में करें, इस के लिए यह विशेष रेडियो कार्यक्रम श्रृंखला तीन बार प्रसारित होगी. 5-5 मिनट की इन कार्यक्रम कड़ियों में परिवहन मंत्री युनूस खान प्रत्येक कार्यक्रम में प्रदेश की जनता से अपील करेंगें.

मंत्री खान इस कार्यक्रम में यातायात के नियमों का पालन करने... 
हैलमेट पहनने.... 
सीट बैल्ट पहनने... 
गति सीमा में वाहन चलाने... 
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने... 
ड्रिंक और ड्राइव को अलग रखने... 
नाबालिग बच्चों को वाहन ना चलाने देने आदि विषयों पर अपील करेंगे.

परिवहन विभाग की उपायुक्त निधि सिंह के अनुसार परिवहन विभाग और आकाशवाणी के मध्य हुए एमओयू के अनुसार आकाशवाणी प्राइम टाइम में प्रतिदिन 5 मिनिट के 3 कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा. विविध भारती आकाशवाणी जयपुर के केन्द्र प्रमुख राकेश जैन ने बताया कि शुभयात्रा कार्यक्रम का प्रसारण विविध भारती एफएम केन्द्रों पर प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे, सायं 6 बजे और रात्रि 8.15 बजे किया जाएगा और 16 प्राइमरी और स्थानीय केन्द्रों के मीडियम वेव, एफएम और शार्टवेव केन्द्रों पर सुबह 9.05, दोपहर एक बजे और सायं प्रादेशिक समाचारों के बाद 06.40 बजे किया जाएगा.

Subscribe to receive free email updates: