विगत दिनांक 29 जून 2018 को आकाशवाणी, सम्बलपुर केंद्र में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का विषय "पत्राचार एवं मसौदा लेखन" था । विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर हरीश चन्द्र शर्मा, हिन्दी प्राध्यापक, हिन्दी शिक्षण योजना, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, सम्बलपुर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को राजभाषा में टिप्पण एवं मसौदा प्रस्तुति के बारे में अवगत कराया । इसके साथ अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा पुछे गए सवालों का भी उदाहरण के साथ जवाब दिया । कार्यशाला का प्रारम्भ में श्री क्षेत्रमणि बिभार, वरिष्ठ आशुलिपिक तथा हिन्दी कार्यकारी विषय विशेषज्ञ एवं उपस्थित समस्त कार्मिकों का स्वागत किया एवं कार्यशाला का आयोजन के बारे में बताया। श्री एम आर के राव, केंद्राध्यक्ष एवं श्री मनोज कुमार पुजारी, कार्यक्रम प्रमुख (प्रभारी) डॉक्टर हरीश चन्द्र शर्मा का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान पूर्वक स्वागत किया । अंतत श्री एस के स्वाइं, हिन्दी अधिकारी, दूरदर्शन, सम्बलपुर धन्यवाद अर्पण किया ।
Forwarded By:-AIR SAMBALPUR ,airsambalpur@gmail.com