आज दिनांक 23 जून 2018 को आकाशवाणी मुम्बई अपना 91 वॉं स्थापना दिवस मना रही है ।
आकाशवाणी मुम्बई के केन्द्राध्यक्ष एवं अपर महानिदेशक कार्यक्रम श्री नीरज अग्रवाल बताते हैं कि आकाशवाणी मुम्बई सूचना, शिक्षा और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रमों के माध्यम से श्रोताओं को जोड़े रखने में कामयाब है । विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रसिद्ध व्यक्तियों को लेकर भी कार्यक्र्म निर्माण किए जा रहे हैं अनूप जलोटा, विद्या बालन, अमीन सयानी, नागराज मंजुले, आशा भोंसले, प्रेम चौपड़ा, वृंदा करंदीकर, भीमराव पांचाले जैसी हस्तियॉं आकाशवाणी मुम्बई के कार्यक्रमों में शिरकत कर चुकी हैं ।
आकाशवाणी मुम्बई के केन्द्राध्यक्ष एवं अपर महानिदेशक कार्यक्रम श्री नीरज अग्रवाल बताते हैं कि आकाशवाणी मुम्बई सूचना, शिक्षा और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रमों के माध्यम से श्रोताओं को जोड़े रखने में कामयाब है । विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रसिद्ध व्यक्तियों को लेकर भी कार्यक्र्म निर्माण किए जा रहे हैं अनूप जलोटा, विद्या बालन, अमीन सयानी, नागराज मंजुले, आशा भोंसले, प्रेम चौपड़ा, वृंदा करंदीकर, भीमराव पांचाले जैसी हस्तियॉं आकाशवाणी मुम्बई के कार्यक्रमों में शिरकत कर चुकी हैं ।
वहीं आकाशवाणी मुम्बई अधिकाधिक राजस्व अर्जन हेतु भी सतत रूप से क्रियाशील है, आकाशवाणी मुम्बई ने विगत दिनों जीरो बजट कॉंसर्ट की शुरूआत की है जिसमें आकाशवाणी के विभागीय कलाकारों द्वारा आॅडियंस के समक्ष अपनी प्रस्तुतियॉं दी है और इन कार्यक्रमों की स्पान्सरिशप के माध्यम से आकाशवाणी ने राजस्व भी प्राप्त किया है ।
अपर महानिदेशक श्री अग्रवाल बताते हैं कि आकाशवाणी मुम्बई का लोकप्रिय मराठी चैनल अस्मिता अब डीटीएच पर लाईव उपलब्ध है इसके साथ ही यह आकाशवाणी के मोबाईल एप एवं इन्टरनेट पर भी सुना जा सकता है ।
आकाशवाणी मुम्बई को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में देखें तो शताब्दी के दशक की ओर अग्रसर आकाशवाणी मुम्बई की स्थापना की कहानी भी बहुत ही रोचक रही है ।
आकाशवाणी मुम्बई को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में देखें तो शताब्दी के दशक की ओर अग्रसर आकाशवाणी मुम्बई की स्थापना की कहानी भी बहुत ही रोचक रही है ।
ब्रिटिश इण्डिया के समय जुलाई 1923 में रेडियो क्लब मुम्बई के माध्यम से रेडियो प्रसारण की शुरूआत हो चुकी थी । एक अनुबंध के माध्यम से 23 जुलाई 1927 में पहली बार आयबीसी यानि कि इण्डियन ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनी की स्थापना की गयी और उसे अधिकृत किया गया कि वह दो रेडियो केन्द्रों से प्रसारण करे । इसमें सबसे पहले आकाशवाणी मुम्बई की स्थापना की गयी और 23 जुलाई 1927 वह दिन था जब आकाशवाणी मुम्बई ने अपना प्रसारण प्रारंभ किया । दूसरा स्टेशन कलकत्ता में अगस्त 1927 में प्रारंभ हुआ ।
1 मार्च 1930 को आयबीसी का परिसमापन हो गया और सरकार ने प्रसारण का दायित्व स्वयं संभाल लिया इसके प्रचालन के लिए प्रायोगिक तौर पर 1 अप्रेल 1930 को इण्डियन स्टेट ब्रॉडकॉस्टिंग सर्विस प्रारंभ की गयी जिसे वर्ष मई 1932 में स्थायी रूप दे दिया गया । 8 जून 1936 को इण्डियन स्टेट ब्रॉडकॉस्टिंग सर्विस का नाम परिवर्तित कर इसे नया नाम दिया गया आॅल इण्डिया रेडियो.....तत्पश्चात् आकाशवाणी मुम्बई का स्टूडियो बेकबे रिक्लेमेशन में 1967 में प्रारंभ हुआ । FM ट्रांसमीटर रेनबो 3 किलोवॉट 21 सितम्बर 1980 को प्रारंभ हुआ इसे अपडेट करते हुए 15 अगस्त 1993 को 5 किलो वॉट का किया गया । 14 अगस्त 1994 को इसे 10 किलो वॉट का रूप् दिया गया और 1 अक्टॅूबर 1994 से स्टिरियो कर दिया गया । 24 घंटे एफ एम ट्रांसमिशन की शुरूआत 11 जून 1995 को की गयी । वहीं एफ एम गोल्ड के 10 किलोवॉट ट्रांसमीटर का प्रारंभ दिनांक 1 सितम्बर 2002 को की गयी । मुख्य मराठी डीटीएच चैनल की शुरूआत सितम्बर 2004 में की गयी । एफ एम गोल्ड मुम्बई डीटीएच की शुरूआत 30 जून 202 को की गयी । मल्टी टॉस्क स्टूडियो 10 सितम्बर 1994 को प्रारंभ हुआ । 24 घंटे का एफ एम गोल्ड का प्रसारण 2 अक्टोबर 2010 को किया गया । 17/03/2015 को मुम्बई में विविध भारती का प्रसारण एफएम पर भी प्रारंभ किया गया ।
Blog Report-Praveen Nagdive, ARU AIR Mumbai
Blog Report-Praveen Nagdive, ARU AIR Mumbai