???????? ????? ??? ????????? ??????? ???????? ?????? ??????? ??? ?????? ?? ??????








आकाशवाणी जयपुर एवं राष्ट्रीय संस्कृत संस्थानं जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23 अगस्त गुरुवार को जयपुर में एक संस्कृत काव्य गोष्ठी "संस्कृत कवि समवाय:"का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यकारी कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती रेशमा खान ने स्वागत भाषण किया।पश्चात कार्यक्रम अधिकारी रमेश खत्री,रेशमा खान एवं सहायक निदेशक अभियांत्रिकी श्री हरि किशन मीणा ने सभी कवियों का पुष्प हार से स्वागत किया।काव्य गोष्ठी में देवर्षि कलानाथ शास्त्री,डॉ हरिराम आचार्य,डॉ उमेश नेपाल,प्रो ताराशंकर शर्मा,प्रो राजेन्द्र मिश्र,प्रो रामकुमार शर्मा एवं डॉ प्रवीण पंड्या ने संस्कृत काव्य पाठ किया।गोष्ठी का संचालन एसोसिएट प्रो महेश शर्मा शास्त्री कौशलेंद्र दास ने किया।

आकाशवाणी की वरिष्ठ उद्घोषिका राजकुमारी करनानी ने संस्कृत भाषा मे आकाशवाणी दूरदर्शन द्वारा प्रसारित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।कार्यक्रम में देवर्षि कलानाथ शास्त्री जी ने संस्कृत को आकाशवाणी द्वारा वर्षों से दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा की और छात्रों को उन कार्यक्रमो का लाभ लेने को कहा।इस कार्यक्रम की परिकल्पना केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख श्री भीम प्रकाश शर्मा की थी।कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन श्री रमेश खत्री ने किया।

द्वारा सहयोग :- श्री. अखिलेश शर्मा। akhilesh9967@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: