आकाशवाणी कोलकाता केन्द्र में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर कार्यरत श्री देवाशीष मुखर्जी जी 30 अप्रैल को सेवानिवृत


आकाशवाणी कोलकाता केन्द्र में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर कार्यरत श्री देवाशीष मुखर्जी जी 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो गए । आप विदित हों कि श्री मुखर्जी जी 19 अक्टूबर 1988 को कार्यक्रम अधिशासी के पद पर आकाशवाणी दिल्ली केन्द्र में कार्यरत रहे ।

दिल्ली केन्द्र से आपका ट्रांसफर आकाशवाणी कोलकाता केन्द्र हो गया । फिर कोलकाता केन्द्र से पुन: दिल्ली फिर आकाशवाणी अगरतला केन्द्र फिर दिल्ली केन्द्र यह क्रम चलता रहा । आकाशवाणी सिलीगुड़ी केन्द्र में भी आप कार्यरत रहे ।

कार्यक्रम अधिशासी के पद से इसी माह के 21 तारिख़ को सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर प्रमोशन हुआ है ।

बहरहाल, आज सेवानिवृत के अवसर पर हमारी ओर से तथा हमारे प्रसार भारती व्लॉग परिवार के सभी सदस्यों की ओर से श्री देवाशीष मुखर्जी जी को हार्दिक बधाई व बहुत शुभकामनाएं..!

द्वारा अग्रेषित : श्री  झावेन्द्र कुमार ध्रुव ,jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :