इंसानियत ज़िन्दा है !


 दुनिया में अधिकांश लोग सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने लिए जीते हैं.... मेरा घर, मेरी गाड़ी, मेरा बैंक बैलेंस, मेरे बच्चे.... वगैरह वगैरह...। पर कुछ ऐसे भी हैं जो ये सब कुछ दांव पर लगा देते हैं दूसरों की सेवा के लिए..जिन्हें वे जानते तक नहीं.... जिनसे उनका दूर-दूर तक कोई नाता रिश्ता नहीं होता । 
दिल्ली निवासी श्री रवि कालरा ऐसे ही शख़्स हैं जिन्होंने बीते लगभग 15 वर्षों से अपनी संस्था Earth Saviours Foundation के माध्यम से , तमाम चुनौतियों के बावजूद हज़ारों बेसहारा इन्सानों की ज़िंदगी को न सिर्फ सहेजा है बल्कि उन्हें इज़्ज़त और प्यार की ज़िंदगी भी दी है। रविवार 28 अप्रैल को दिन में 11 बजे ' Ek Mulaqat ' कार्यक्रम में आकाशवाणी दिल्ली के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी जैनेन्द्र सिंह ने इन्हीं रवि कालरा से अपने श्रोताओं को रु ब रु कराया । यह कार्यक्रम आकाशवाणी के FM Rainbow नेटवर्क ( Delhi NCR में 102.6 mhz) और देश में FM Rainbow की अलग अलग frequencies पर एक साथ सुना और सराहा गया है । साथ ही यह कार्यक्रम All India Radio Live app और DTH पर भी सुलभ रहा। इसे All India Radio की वेबसाइट पर भी दुनिया में कहीं भी सुना जा सकता है। इस बातचीत को सुनकर यह विश्वास और पक्का हुआ कि तमाम अन्तर्विरोधों के बावज़ूद ' इंसानियत अब भी ज़िन्दा है ' !

स्त्रोत :-श्री जैनेन्द्र सिंह की फेसबुक वाल

द्वारा अग्रेषित :- श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।

Subscribe to receive free email updates: