आकाशवाणी दमण का स्थापना दिवस




आकाशवाणी दमण का स्थापना दिवस, 17/5/1995 को ठीक शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक के कार्यक्रम को तत्कालीन केन्द्र नियामक श्री आथोझ फर्नान्डीस, सहायक केन्द्र नियामक श्री तुषार शुकल, सहायक अभियंता श्री कार्पो फर्नान्डीस की निगरानी इसके कार्यक्रमों का प्रसारण उद्घोषक श्री मितेश पटेल की उद्घोषणा से आरंभ किया था। 

इतने वर्ष की अविरत और सफल सेवा का सिलसिला आज दिन 18 घंटे के कार्यक्रम तक पहुंचा है। अब सुबह 6:00 बजे से रात 11:10 तक निरंतर प्रसारण होता है। 

आप सभी दमणवासी और वापी, पारडी, कपराडा और सभी दमण आकाशवाणी केन्द्र FM 102.3 Mhz को सुननेवालो को बधाई हो और कामना करे आकाशवाणी दमण इसी तरह नये नये मनोरंजक कार्यक्रम से आप सभी श्रोतागण की सेवा मे सदा तत्पर रहे।

Source : Rahul P

Subscribe to receive free email updates: