पद्मश्री श्री विष्णु पंडया ,अध्यक्ष गुजरात साहित्य अकादमी की अध्यक्षता में आकाशवाणी गोधरा ने हिन्दी कार्यशालान्तर्गत एक राजभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया











हिन्दी कार्यशालान्तर्गत एक राजभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन हाल ही में आकाशवाणी गोधरा में आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष किया गया। इसमें पंचमहल जिले से आमंत्रित कविगणों ने अपनी रचनाएँ पेश कीं । इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे पद्मश्री श्री विष्णु भाई पंडया ,अध्यक्ष , गुजरात साहित्य अकादमी , गांधीनगर । 

कवि सम्मेलन के इस कार्यक्रम में गोधरा के विभिन्न कार्यालयों से आमंत्रित श्रोता उपस्थित थे जैसे बीएसएनएल ,पोस्टल डिपार्टमेंट ,स्कूल,कॉलेज के अध्यापक एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष । सभी आमंत्रित गणमान्य अतिथियों एवं श्रोताओं ने आकाशवाणी गोधरा के जनसमान्य तक पहुँचने के लिए उपलब्ध कराये गए इस मंच एवं प्रोत्साहन की भूरी भूरी प्रशंसा की । इसी मंच के माध्यम से स्थानीय कवियों को अपनी कवितायें सुनाने का अवसर मिला । पद्मश्री श्री पंडया के प्रभावशाली वक्तव्य ने सबको अभिभूत किया। 

प्रेषक :- श्री. हेमेन्द्र अजारिया, उपनिदेशक, आकाशवाणी गोधरा।

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :