आज आकाशवाणी आगरा का स्‍थापना दिवस


आकाशवाणी आगरा के स्थापना दिवस पर सभी शुभचिंतकों को आकाशवाणी परिवार कि ओर से हार्दिक शुभकामनाएं, मित्रो आज ही के दिन यानि 16 जनवरी 1989 से आकाशवाणी आगरा ने अपने प्रसारण श्रोताओं के लिए आरम्भ किये थे। शब्दयात्रा के इन 28 वर्षों से आकाशवाणी आगरा अपने प्रसारण क्षेत्र में आने वाले जनपदों (आगरा, फिरोज़ाबाद, एटा, अलीगढ़, मैनपुरी, कासगंज, धौलपुर, भरतपुर) के लाखों श्रोताओं को लगातार सूचना, शिक्षा और मनोरंजन प्रदान कर रहा है। कविता, कहानी, वार्ता, नाटक, रूपक, भेंटवार्ता और गीत – संगीत के माध्यम से आकाशवाणी आगरा द्वारा समाज के हर तबक़े और आयु वर्ग के श्रोताओं की रूचि के अनुसार हर रोज़ लगभग 16 घंटे के विभिन्न सूचनापरक , शिक्षाप्रद और मनोरंजक कार्यक्रम प्रसारित किये जाते हैं।
हम लगातार प्रयत्नशील हैं कि हम अपने तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से अपने लाखों श्रोताओं से सीधा संवाद स्थापित कर सकें। 

आकाशवाणी आगर के स्‍थापना ि‍दिवस के अवसर पर प्रसार भारती परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं । 
Source : Neeraj Jain

Subscribe to receive free email updates: