आकाशवाणी इलाहाबाद का अपने स्थापना दिवस पर अनूठा आयोजन ।




पिछले दिनों आकाशवाणी इलाहाबाद में आकाशवाणी के सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारियों के संस्मरण रिकार्ड किए गए । 'ध्वनि तरंगों के बीच " नामक इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी इलाहाबाद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 02 फरवरी को किया जाएगा ।

अपनी मूल्यवर्धित सेवाएं देते हुए सेवानिवृत्त होनेवाले प्रतिभागियों के इस कार्यक्रम में महामहोपाध्याय डा.रामजी मिश्र, डा.आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, आर.डी.वर्मा, श्रीमती रूपमनारायण पाण्डेय ,अशोक श्रीवास्तव आदि ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिशासी ने किया ।

मीडिया के बौद्धिक वर्ग ने केन्द्र को उसकी स्धापना दिवस पर बधाई देते हुए इस अनूठे आयोजन की प्रशंसा की है।अक्सर सेवानिवृत्त होने पर अपने ही विभाग और समाज के हाशिये पर चली जानेवाली विभूतियों को मुख्य धारा में जोड़े रखने का यह प्रयास अन्य विभागों और केन्द्रों के लिए भी अनुकरणीय है।

द्वारा योगदान - प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।ईमेल; darshgrandpa@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :