आकाशवाणी परभणी में दिनांक 19 फरवरी 2020 को आयोजित छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती


आकाशवाणी परभणी में दिनांक 19 फरवरी 2020 को छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती के कार्यक्रम का आयोजन पुर्वान्‍ह 11:00 बजे कार्यालय के सम्‍मेलन कक्ष में किया गया । इस अवसर पर प्रमुख अतिथि वक्‍ता के रूप में समाज सेवक,प्रा.डॉ. सूनील मोडक, ,सहायक अभियंता श्री सुहास वैद्य, लेखाकार श्री संजय वाघमारे , के साथ-साथ लेखा- प्रशासन अनुभाग , अभियांत्रिकी अनुभाग ,मल्‍टी टास्‍क कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता श्री.शेषराव बगाटे जी ,निदेशक (अभि.)एवं कार्यालयाध्‍यक्ष द्वारा की गयी। 

इस अवसर सहायक अभियंता श्री.सुहास वैद्य, श्री.नागनाथ देशमुख,श्री.लक्ष्‍मीकांत पाथरीकर,श्री.सोपान माघाडे, श्री.काशीनाथ कदम ने अपने विचार प्रस्‍तुत किए।

प्रमुख अतिथि वक्‍ता के रूप में पधारे समाज सेवक,प्रा.डॉ.सूनील मोडक जी ने अपने संम्‍बोधन में छत्रपती शिवाजी महाराज की जिवनी के अनेक पहलुओं पर अपने विचारों से सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी गण को अभिभूत किया । अपने अध्‍यक्षीय सम्‍बोधन में अध्‍यक्ष श्री.शेषराव बगाटे जी,निदेशक (अभि.)एवं कार्यालयाध्‍यक्ष ने छत्रपती शिवाजी महाराज के द्वारा किए गए राष्‍ट्रहित के कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया एवं सभी से यह अपेक्षा व्‍यक्‍त की कि छत्रपती शिवाजी महाराज द्वारा किए कार्यों पर हम सभी अपने जीवन में लागु कर उन्‍हें सच्‍ची श्रध्‍दांजली अर्पित करें।

छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती के कार्यक्रम का संचालन श्री.संजय बर्वे जी द्वारा बखुबी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनानें में श्री.कोटीवाले जी सहित संपुर्ण आकाशवाणी के कर्मचारियों का प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रूप से योगदान प्राप्‍त हुआ।

प्रेषक :- श्री. सुहास वैद्य, सहायक अभियंता, कृते निदेशक (अभि.)
airpbn544@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: