Remebering Pandit Narendra Sharma - Founder Director of Vividh Bharati






पण्डित नरेन्द्रदेव शर्मा का जन्म 28 फरवरी, 1913 को उत्तर प्रदेश की खुर्जा तहसील के ग्राम-जहांगीरपुर में हुआ था । बचपन में ही उनके पिता का देहान्त हो गया था । सन् 1936 में उन्होंने प्रयाग विश्वविद्यालय से एम॰ए॰ की परीक्षा उत्तीर्ण की । उनके साहित्यिक गुरु भगवतीचरण वर्मा थे । पंडितजी , गांधीजी के साथ असहयोग आन्दोलन में सक्रिय थे। 1942 के "भारत छोड़ो आन्दोलन" के दौरान उन्हें नजरबन्द भी किया गया था । जेलयात्रा के दौरान उन्होंने "मिट्टी और फूल" कविता संग्रह लिखा । आकाशवाणी के 'सुगम संगीत 'विविध भारती' के संचालक भी रहे हैं । विविध भारती के वि संस्थापक थे। निदेशक के पद पर रहते हुए उन्होंने 'छायागीत' 'चित्रहार' 'हवामहल' जैसे कार्यक्रम शुरु करके लोकप्रिय किये । उनका द्रौपदी काव्य-संग्रह विशेष रूप से प्रसिद्ध रहा है । उनके गीतों में शुद्ध हिन्दी एवं संस्कृत के शब्दों का प्रयोग बहुतायत से मिलता है। पण्डित नरेन्द्र शर्मा को साहित्य के साथ-साथ ज्योतिष विज्ञान और आयुर्वेद का अच्छा ज्ञान था । 11 फरवरी सन् 1989 में उनकी मृत्यू हो गयी।

Source : Ajey Srivastava

Subscribe to receive free email updates: