????? ?? ?????????? ??? ???????? ?????


गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र के 34वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्र परिसर में गुरुवार से दो दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन की शुरुआत हुई। पहले दिन भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिससे परिसर का माहौल आध्यात्मिक हो गया। इस अवसर पर आकाशवाणी से जुड़े पांच प्रतिष्ठित कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि आइजी मोहित अग्रवाल, केंद्राध्यक्ष राहुल सिंह और कार्यक्रम प्रमुख योगेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों मशहूर तबला वादक प्रेमशंकर, लोक गायक मछिन्द्र नाथ, गजल गायिका ममता शर्मा, भजन गायक अभय मिश्र नंदू और रंगकर्मी अशोक कुमार श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। फिर विनोद कुमार और साथियों द्वारा गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला। अभय कुमार मिश्रा उर्फ नंदू मिश्रा ने अपने मोहक भजन 'शिव ने किया श्रृंगार' से उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाराणसी से आई गायिका ममता शर्मा ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाया और 'राम नाम अति मीठा' और 'जो नजर चुराते है, क्या नजर मिलायेंगे' प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी। अशोक श्रीवास्तव और साथियों द्वारा नारी शक्ति पर केंद्रित नाटक से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस नाटक ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि समाज को सार्थक संदेश देने में भी कामयाब रहा। इस दौरान शहर के गण्यमान्य अतिथि और दूरदर्शन व आकाशवाणी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Credit & Source :- http://ift.tt/2zBtFc7
Contributed By :- Jhavendra Kumar Dhruw, mo : 09826168122 jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: