सातवीं पुण्यतिथि पर याद किये गये आचार्य प्रतापादित्य !


आकाशवाणी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी और ब्लाग लेखक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने अपने परिजनों सहित अपने पिता आचार्य प्रतापादित्य को आज श्रद्धापूर्वक उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर नमन किया।गोरखपुर और लखनऊ स्थित आवास पर अलग अलग सम्पन्न श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके नज़दीक के रिश्तेदार भी शामिल हुए।उनका देहांत गले के कैंसर के कारण पहली मई 2012 को गोरखपुर में हो गया था ।वे दी.द.उपा.गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में कानून के अंशकालिक शिक्षक,फौजदारी के अधिवक्ता, आकाशवाणी के वार्ताकार,आनन्द मार्ग के वरिष्ठ आचार्य और विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के लेखक थे।उनके नाम पर गोरखपुर में एक सड़क लोकार्पित हुई है और उनके कर्मस्थल दीवानी कचहरी गोरखपुर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए अधिवक्ता कुंज भी बनाया गया है।

द्वारा योगदान :- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।
darshgrandpa@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: