सूचना मिली है कि कल 30अप्रैल को प्रसार भारती पुरोधा सम आदरणीय डा. मधुकर गंगाधर (सेवा निवृत्त निदेशक, आकाशवाणी) की सुपुत्री श्रीमती संगीता सिंह (पुटपुट) का स्वर्गवास होगया है।
प्रसार भारती परिजन दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैंं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें !
स्त्रोत एवं चित्र -श्री महेंद्र मोदी का फेसबुक पेज.
द्वारा योगदान :- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।