Rani Mukerji is another actress who, despite having a huge fan following, doesn't maintain any social media accounts. During the trailer launch of her upcoming flick 'Hichki', the star actor mentioned that she has no plans to join the crowd and would rather be promoting her film through YRF handles.
Rani has always been known for doing unconventional projects and bringing something out of the box for the audience. From the blockbuster 'Black' to classics like 'Chori Chori Chupke Chupke', every time she has managed to win over the hearts of millions. The remarkable success of every movie she did is exemplary of the fact that even in this tech-savvy world, one can achieve what's desired, without relying on the digital platforms. The impression she left through her soulful performances and the love her fans carry in their hearts, are still more powerful than Facebook, Twitter, and Instagram.
Yet, what's the reason for being so ignorant towards technology when half the world is running on it? Assuming the possibilities to answer the innumerable inquisitive minds (who really wish to know the reason behind), Raju Singh Rathore says, “Firstly, it's commendable how Rani has maintained the aura around her. Though she is not active on any social media platform, she managed to keep her stardom intact. But the reason behind it still unknown. It could be the ideology-as that of Ranbir Kapoor- which believes that it's essential for a celebrity to maintain some distance from the fans. Also, the possible reason could be similar to that of Ashish Nehra, a well-known cricketer, who mentioned that he is not a very pro smartphones/gadgets user.
Both the aforementioned celebrities were in news for not having an account on social media. After all, it is no less than a tactic to keep the fans glued to you.
रानी मुखर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी फैन फॉलोइंग तो बहुत है लेकिन वो कोई सोशल मीडिया एकाउंट हैंडल नही करती हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘हिचकी’के ट्रेलर लांच के दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर न होने की बात दोहराई और कहा कि वो इस भीड़ का हिस्सा नही बनना चाहती हैं । रानी वाई.आर.एफ. के ऑफिशल हैंडलसे ही फ़िल्म को प्रमोट करेंगी।
रानी हमेशा से कुछ अलग करने और दर्शकों के लिए कुछ नया करने के लिए जानी जाती हैं। ‘ब्लैक’जैसे ब्लॉकबस्टर से लेकर ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ जैसी क्लासिक मूवीतक हर बार उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाई है। रानी की हर फ़िल्म की अप्रत्याशित सफलता इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आज के इसडिजिटल दौर में भी, बिना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आए मन-माफ़िक रिजल्ट पाया जा सकता है। दर्शकों के दिल में उनकी फिल्मों को लेकर जो प्यार है वो फेसबुक, ट्विटरऔर इंस्टाग्राम की दुनिया से बहुत ज्यादा पॉवरफुल है।
फिर भी, जिस तकनीक को पूरी दुनिया अपना चुकी है उससे दूर रहने का क्या कारण हो सकता है? इसके कई जवाब हो सकते हैं, सोशल मीडिया विशेषज्ञ राजू सिंह राठौरबताते हैं, “सबसे पहले तो रानी ने अपनी स्टारडॉम को बनाए रखा है उसकी तारीफ करनी होगी। भले ही वह सोशल मीडिया पर नही हैं लेकिन उन्होंने अपने स्टारडम कोबहुत अच्छे स्तर पर बनाये रखा है।
लेकिन इसके पीछे का कारण अब भी सबसे अनजान है। हो सकता है कि इसके पीछे रणबीर कपूर वाली थ्योरी हो जिसके हिसाब से किसी भी सेलिब्रिटी को अपने फैंस सेकुछ दूरी बनाकर रखना चाहिए। दूसरा कारण एक जाने -माने क्रिकेटर आशीष नेहरा के कारन जैसा जैसा हो सकता है जो कहते हैं कि वो स्मार्टफोन और गैजेट्स से दूरी ही बनाये रखनी चाहिए ।
सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं रखने के लिए दोनों सेलिब्रिटीज चर्चे में रहे हैं। आखिरकार, प्रशंसकों को आपसे जोड़े रखना किसी बड़ी रणनीति से कम नही है।