आकाशवाणी जयपुर के क्षेत्रीय समाचार एकांश के संयुक्त निदेशक श्री ओ पी मीणा 30 जून को सेवा निवृत्त हुए।
इस अवसर पर आकाशवाणी जयपुर परिवार की ओर से एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर समाचार संवाददाता श्री जितेंद्र द्विवेदी ने कहा कि श्री मीणा जी बहुत सरल स्वभाव के हैं और अपने स्टाफ से बहुत स्नेह रखते हैं।अपने कार्य के प्रति भी उनमें बहुत लगाव है।वरिष्ठ समाचार वाचक शीला चावला ने श्री मीणा जी के सेवा काल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री मीणा जी ने अपनी सेवा की शुरुआत प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो इंदौर से की।आप प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो कोटा एवं जयपुर में भी रहे।आपने समाचार सेवा प्रभाग आकाशवाणी दिल्ली,दूरदर्शन जयपुर एवं भोपाल एवं आकाशवाणी जयपुर में भी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं।आकाशवाणी जयपुर के कार्यक्रम प्रमुख श्री भीम प्रकाश शर्मा ने दिल्ली में उनके साथ अपने अनुभवों को साझा किया।केंद्र प्रमुख श्री विजय इसरानी ने मीणा जी के सहयोगी एवं मिलनसार स्वभाव की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभ कामनाएँ दीं। केंद्र की ओर से श्री मीणा जी को शॉल श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये। प्रसार भारती परिवार की ओर से ओ पी मीणा जी को हार्दिक शुभ कामनाएँ।
Forwarded By:-AKHILESH SHARMA,akhilesh9967@gmail.com