Shiv Rawat, Programme Head DDK Dehradoon felicitated



दिनांक 01:07:18 को भारतीय चिकित्सा परिषद यानि (Indian medical association ) देहरादून शाखा के द्वारा doctors day पर मुझे सम्मानित किया गया उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक जनाब अनिल रतूडी के कर कमलों से ।मैने लगभग 6000 से अधिक स्वास्थ्य से सम्बंधित एपिसोड का निर्माण किया और 2008 को मुझे dd national award से ddk जालंधर में नवाज़ा गया था ।मुझे गर्व है आज भी में स्वास्थ्य से कार्यक्रम से जुड़ा हूँ चिकित्सा जगत से जुड़े डॉ का मुझे समर्थन मिल रहा है ।हालांकि मुझे यह कहने में कोई संकोच नही है कि में आर्ट्स का विद्यार्थी जिसने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण किया था ।।

Source : Shiv Rawat

Subscribe to receive free email updates: