Silver Jubilee celebrated by AIR Jhansi





आकाशवाणी झांसी केंद्र दिनांक 11.7.18 को अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर लिए | विदित हो कि झांसी केंद्र की स्थापना 11 जुलाई 1993 को हुई थी | 6 किलोवाट के इस FM केंद्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 103 मेगाहर्ट्ज पर सुन सकते हैं |आकाशवाणी केंद्र के प्रोग्राम हेड - डॉ कमल नारायण जी हैं, तथा इंजीनियरिंग हेड - श्री राजेंद्र सिंह परिहार जी हैं |...

प्रसार भारती परिवार की ओर से आकाशवाणी झांसी को रजत जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं |

Source : R.S. Parihar, ADE, 

Subscribe to receive free email updates: