जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल ने शुक्रवार को स्कूल के रेडियो चैनल माय स्कूल रेडियो की शुरुआत की। रेडियो चैनल पर समाचार, विचारों की अभिव्यक्ति का प्रसारण किया जाएगा। "माय स्कूल रेडियो " पर नैतिक मूल्यों पर आधारित टॉक शो भी होता है। प्रधानाचार्या ऋतु शर्मा ने बताया कि छात्रों की ऐसी पहल स्कूल के लिए गर्व का विषय है।
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव