AIR Bhopal "??? ?? "..

आकाशवाणी भोपाल द्वारा कार्यक्रम "दिल से " का प्रसारण आज रविवार 11 मार्च,2018 को शाम 6:00 बजे से तथा कार्यक्रम का पुनः प्रसारण कल 12 मार्च 2018 को प्रातः 9:30 बजे से आकाशवाणी भोपाल द्वारा किया जायेगा ।
मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , आज आकाशवाणी भोपाल से " दिल से " कार्यक्रम के ज़रिये , प्रदेश के लोगों से आत्मीय संवाद करेंगे । इस कार्यक्रम का प्रसारण आज रविवार 11 मार्च ,2018 को सायं 6:00 बजे आकाशवाणी भोपाल से किया जाएगा । 
कार्यक्रम में श्री चौहान अपनों से अपनी बात करेंगे तथा सामाजिक सांस्कृतिक एवं समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखेंगे और लोगों के साथ आत्मीय संवाद भी करेंगे । 
उल्लेखनीय है कि इस प्रसारण को आकाशवाणी,भोपाल के साथ-साथ मध्यप्रदेश स्थित अन्य समस्त प्रायमरी केंद्र, विविध भारती केंद्र तथा स्थानीय रेडियो केंद्र भी आज 11 मार्च,2018 को शाम 06.00 एवं कल 12 मार्च 2018 को प्रातः 9:30 बजे से, पुनः प्रसारित करेंगे । 
यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को शाम 6:00 बजे ,आकाशवाणी,भोपाल से प्रसारित किया जाता है जिसे मध्य प्रदेश स्थित अन्य सभी आकाशवाणी केंद्र भी प्रसारित करते हैं । कार्यक्रम में, आमंत्रित किए गए सुझावों और प्रश्नों में से चुने हुए सुझावों व प्रश्नों के उत्तर ,मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिए जाते हैं । 
Source-Rajeev Shrivastav, Blog Report-Praveen Nagdive



Subscribe to receive free email updates: